Search
Close this search box.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा होगी कल, दोनों संभागों में बने केंद्र, इन बातों का रखें ख्याल

Share:

जम्मू-कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टर (जेकेपी एसआई) की भर्ती परीक्षा छह दिसंबर को होगी। इसके लिए जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार पहली बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि पारदर्शिता रहे। इससे पहले ओएमआर (ऑप्टीकल मार्क रिकोग्निशन) आधारित परीक्षा ली जाती थी।

तीन दिसंबर को बोर्ड ने दूसरे चरण के प्रवेश पत्र भी साइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी साइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद सबमिट करें। उसके बाद उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा। एप्लीकेशन नंबर आवेदन फार्म पर उपलब्ध है। पासवर्ड के स्थान पर अभ्यर्थी अपनी जन्म तिथि डालें। दूसरे चरण में डाउनलोड होने वाले प्रवेश पत्रों में परीक्षा संबधित विस्तार से निर्देश और अन्य जानकारियां दी गई हैं। निर्देश को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में जाएंगे।

पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों पर भर्ती के लिए दोनों संभागों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जम्मू शहर में ग्लोबल कान्वेंट स्कूल सहित अन्य स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रवेश पत्र दो पन्नों का होगा। पहले पन्ने पर परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी दी गई है। दूसरे पन्ने पर अन्य जानकारियां हैं। निर्देश के मुताबिक अभ्यर्थियों को स्कैन या फोटोस्टेट प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में लेकर जाना होगा।

प्रवेश पत्र पर दिए समय के मुताबिक करें परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट

परीक्षा दिन के दो चरणों में ली जाएगी। जिस अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर जो समय निर्धारित होगा। उसे उस समय के अनुसार ही परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। तय समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। बताया गया है कि पहले चरण में होने वाली परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। 9.30 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा। 10 से 12 बजे तक परीक्षा चलेगी। दोपहर के बाद दूसरे चरण की परीक्षा होगी।

बिना प्रवेश पत्र के बिना नहीं बैठ सकेंगे

बिना प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में नहीं बैठने दिया जाएगा। प्रवेश पत्र पर सेल्फ एटेस्टेड फोटोग्राफ होना चाहिए। एक अन्य फोटोग्राफ अतिरिक्त साथ होना चाहिए। परीक्षा केंद्र बदलने का भी कोई प्रावधान नहीं है। जिस चरण में परीक्षा तय की है। उसी में परीक्षा देनी होगी।

यह चीजें साथ लेकर जा सकते हैं केंद्र में 

पर्सनल ट्रासपेरेंट वाटर बोटल, पर्सनल हैंड सैनिटाइजर बाल पेन या पैंसिल अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में लेकर जा सकेंगे। किताब, केल्कुलेटर, जियोमेटरी बॉक्स, प्लास्टिक पोच, स्केल, मोबाइल सहित अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित है। किसी भी तरह का सामान रखने की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र की नहीं होगी। समान रखने की व्यवस्था अभ्यर्थियों को खुद करनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी का कोई सामान गुम होता है, तो उसका जिम्मेदार परीक्षा केंद्र नहीं होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news