Search
Close this search box.

बच्चे के साथ सरहिंद फीडर में कूदी महिला, बचाने कूदा व्यक्ति और महिला तेज बहाव में बहे, बच्चा सलामत

Share:

मुक्तसर में सोमवार सुबह करीब नौ बजे गांव भुल्लर स्थित सरहिंद फीडर में एक महिला ने अपने बच्चे सहित छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों में से एक ने बच्चे को बचा लिया। वहीं महिला को बचाने के लिए नहर में कूदा व्यक्ति भी पानी के तेज बहाव में साथ ही बह गया। मौके पर पहुंच कर थाना सदर पुलिस ने जांच शुरू कर दी । महिला द्वारा नहर में छलांग लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मुक्तसर के गोनियाना रोड गली नंबर 26 की हरविंदर कौर (28) पत्नी कुलविंदर सिंह ने अपने ढाई वर्ष के बच्चे के साथ सरहिंद फीडर में छलांग लगा दी। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब पौने नौ बजे दो लोगों ने सरहिंद फीडर किनारे पटरी पर बच्चे को गोद में लिए फोन पर किसी से बातें करते समय महिला को रोते हुए देखा था। जब उन्होंने पास जाकर कारण जानना चाहा तब तक महिला ने सरहिंद फीडर में छलांग लगा दी थी। मौके पर ही एक व्यक्ति ने बच्चे को तो बचा लिया, मगर महिला को बचाने के लिए कूदा गांव भुल्लर का रहने वाला गुरदीप सिंह उर्फ निक्का पुत्र करतार सिंह भी फीडर में पानी के तेज बहाव के चलते बह गया है।

महिला और उसे बचाने के लिए कूदे व्यक्ति की पुलिस द्वारा तलाश जारी है। गुरदीप की तीन बेटियां व एक बेटा है। मौके पर थाना सदर प्रभारी जगसीर सिंह समेत पुलिस टीम पहुंच चुके थे। मामले की तफ्तीशी अफसर एएसआई जसवीर सिंह कर रहे हैं। थाना प्रभारी जगसीर सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली वो तुरंत टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। बच्चे को बचा लिया गया है जो स्वस्थ्य है। मगर महिला व उसे बचाने के लिए कूदा व्यक्ति तेज बहाव में बह गए हैं। जिनकी तलाश जारी है। महिला द्वारा ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news