गैंगस्टर राजू ठेहट की बदमाशों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी। गैंगस्टर राजू के अलावा बदमाशों ने स्थानीय निवासी ताराचंद को भी गोली मार दी। बताया जा रहा है कि ताराचंद हत्याकांड का वीडियो बना रहे थे, तभी बदमाशों ने गोली मार दी
मौके से 50 गोलियों के खोल मिले
वहीं कैलाश नाम के एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है। हमलावर हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को मौके से 50 गोलियों के खोल मिले हैं। बदमाशों की दिलेरी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजू ठेहट को मौत के घाट उतारने के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। किसी बदमाश ने चेहरे पर नकाब भी नहीं पहना था।
राजू ठेहट हत्या, लूट, अपहरण के अनेक मामले दर्ज हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से राजू सीकर में शराफत की जिंदगी जी रहा था। कहा जा रहा है कि 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ने की भी तैयारी थी। राजू की हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा ने लिखा है कि राजू ठेहट हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या में शामिल था। इसलिए हमने बदला ले लिया। रोहित गोदारा ने अपने साथ लॉरेंस बिश्नोई के होने का भी दावा किया है। लॉरेंस बिश्नोई इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उस पर पंजाब के सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है।
अंतिम संस्कार करने से इनकार
राजू ठेहट की हत्या के बाद एक बार फिर प्रदेश में गैंगवार होने की संभावना है। हत्याकांड की साजिश हरियाणा में की गई है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि गैंगवार की आशंका को देखते हुए राजस्थान में धारा 144 लगाई जा सकती है।