ढोकला रेसिपी (Dhokla Recipe): आप ब्रेकफास्ट (Breakfast) में अगर कुछ टेस्टी और हेल्दी खाएंगे तो आपका मूड फ्रेश रहेगा. आप नाश्ते में ढोकला (Dhokla) बना सकते हैं. आप कम वक्त में घर में ही इसे बना सकते हैं. इस रेसिपी की मदद से आप स्पंजी ढोकला तैयार कर पाएंगे. इसे खाने के बाद आप रिग्रेट नहीं करेंगे.
ये डिश बड़ों और बच्चों को भी काफी पसंद आती है. जानिए, रेसिपी
ढोकला बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
बेसन – 1 कप
सूजी– 2 चम्मच
नींबू रस – 2 चम्मच
इनो पाउडर – 1 चम्मच
बारीक पिसी हरी मिर्च – 2
पिसी हुई अदरक – 1 चम्मच
दही – 1/4 कप
तेल – 3 चम्मच
नमक स्वादानुसार
करी पत्ते – 8-10
राई – आधा चम्मच
चीनी – 1 चम्मच
लंबाई में कटी हरी मिर्च – 4
हींग – 1 चुटकी
ढोकला बनाने का तरीका (Dhokla Recipe)
ढोकला (Dhokla) बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2-3 कप पानी डालें और गर्म होने रख दें. अब ढोकला बनाने वाले बर्तन को 5 मिनट के लिए गर्म करें. इसके बाद 2 छोटी थालियां लें. 1 चम्मच तेल लगाकर थाली चिकना कर लें. अब एक बड़े कटोरे में बेसन, सूजी, नींबू का रस, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालें. इसमें दही और 3/4 पानी मिलाएं. इसमें स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसमें गुठली न बनें. इसमें इनो डालकर तेल से ग्रीस की गई थाली में फैला दें. थाली को ऊपर तक न भरें. अब कुकर की सीटी निकाल कर या बड़े बर्तन में स्टैंड लगा कर ढोकला बनाने के बर्तन में एक स्टैंड को रखें और उसके ऊपर थाली रखें. इसे मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक भाप में पकाएं.