Search
Close this search box.

पंजाब का वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में डिटेन, गुरलाल पहलवान हत्याकांड में कार्रवाई

Share:

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में डिटेन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बराड़ मूसेवाला हत्याकांड के अलावा फरीदकोट के गुरलाल पहलवान और डेरा प्रेमी हत्याकांड समेत कई केसों में वांटेड है। सूत्रों के अनुसार, बराड़ 20 नवंबर से डिटेन है और उसे गुरलाल पहलवान हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए डिटेन किया गया है।
Trending Videos

 

 

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गुरुवार को सरकार से मांग की थी कि उनके बेटे की हत्या करने वाले गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार करें। गिरफ्तारी पर दो करोड़ रुपये का इनाम रखा जाए। इनाम की यह राशि वह खुद देने को तैयार हैं। इसके खातिर चाहे अपनी जमीन ही क्यों ना बेचनी पड़े। उन्होंने कहा कि शुभदीप से सरकार दो करोड़ रुपये टैक्स के रूप में वसूलती थी। मरने के बाद भी उसका टैक्स सरकार को गया। अब सरकार को चाहिए कि उसके हत्यारों को पकड़ने के लिए दो करोड़ रुपये का इनाम रखा जाए।

बलकौर सिंह ने कहा कि हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए वह अपनी प्रत्येक कोशिश अंतिम सांस तक जारी रखेंगे। सरकार उन्हें चाहे सुरक्षा दे या ना दे लेकिन बेटे के हत्यारों को जरूर गिरफ्तार करे। बलकौर सिंह ने पंजाब पुलिस पर सवाल उठाया और कहा कि अब पुलिस की कार्रवाई हत्यारों को पकड़ने में ढीली हो रही है। सिद्धू मूसेवाला के पिता इससे पहले भी कई बार पंजाब पुलिस को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। लॉरेंस बिश्नोई को वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर भी उन्होंने सवाल उठाया था।

बलकौर सिंह ने खुलासा किया कि बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला को कुछ विरोधी संगीत इंडस्ट्री से बाहर करवाना चाहते थे। यही वजह है कि इन लोगों ने गैंगस्टरों का सहारा लिया। इन सफेदपोश लोगों के चेहरे बेनकाब होने चाहिए। इस संबंध में कुछ नए सबूत पुलिस अधिकारियों को सौंपे हैं। इस पर पुलिस अधिकारियों ने असल आरोपियों तक पहुंचने के लिए कुछ समय मांगा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news