उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत एक सड़क हादसे में घायल हो गई। घटना गुरवार शाम 5:00 बजे हुई। हादसे में प्रीति शक्तावत को हाथ और कंधे में चोटें आई हैं।
विधायक प्रीति शक्तावत जोधपुर में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर उदयपुर कार से लौट रही थी। कार में प्रीति के साथ उनकी मां भगवती झाला भी मौजूद थी। तभी रणकपुर घाटे में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उनके बाएं हाथ और कंधे पर चोट आई और वे घायल हो गईं। मौके से इलाज के लिए तुरंत उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में लाया गया, जहां उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अंशुमन हनी सीनियर डॉक्टर उनका इलाज किया।
घटना की जानकारी मिलने पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता अभी हॉस्पिटल पहुंचे। इलाज के बाद कुछ देर उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।