बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जागृति इंटर कालेज में हाईटेंशन लाइन के टूटे पड़े तार के करंट की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई। पूरे मामले में पावर कॉर्पोरेशन की घोर लापरवाही उजागर हुई है। इसे लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा सूरतंगज में संचालित जागृति इंटर कालेज में के ऊपर से हाईंटेंशन लाइन गुजरी है। इसी लाइन से स्कूल के बाहर एक खंभे के माध्यम से गांव में एलटी लाइन गई है। हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कालेज प्रशासन ने कई बार पावर कॉर्पोरेशन से शिकायत भी की थी।
बताते हैं कि बृहस्पतिवार को एलटी लाइन का तार टूट कर कालेज की बाउंड्री के पास लटका था। कालेज में कक्षा छह में पढ़ने वाला राजकुमार का पुत्र पवन कुमार देर से स्कूल पहुंचा था। प्रार्थना चल रही थी। वह बाउंड्री के बगल खड़ी एक साइकिल पर जाकर बैठ गया। टूटा हुआ तार साइकिल से छू रहा था।
इस दौरान अचानक बिजली आ गई तो पवन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।