Search
Close this search box.

कोहरे के कारण 16 ट्रेनें रद्द, पांच हजार यात्रियों को निरस्त कराने पड़ेंगे टिकट

Share:

रेलवे ने कोहरे के कारण सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द की हैं। ये ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक नहीं चलेंगी। इसके चलते करीब पांच हजार से अधिक यात्रियों को टिकट निरस्त कराने पड़ेंगे। अब इन यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में भी विकल्प नहीं मिल रहा है।

रेलवे दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कोहरे की संभावना के चलते ट्रेनों को रद्द कर देता है। इस बार भी सहारनपुर से होकर जाने वाली जनसेवा, शहीद और जलियांवाला बाग सहित 16 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री परेशान हैं।

 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की आशंका के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया जाता है, जिससे बाकी ट्रेनों का संचालित प्रभावित न हो। वहीं, यात्रियों का कहना है कि जब ट्रेनों को निरस्त करना होता है तो चार महीने पहले से रिजर्वेशन क्यों नहीं बंद कर देते। लोग कहीं जाने के लिए पूरी तैयार कर टिकट कराते हैं।अचानक ट्रेन निरस्त होने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है।

जो ट्रेनें निरस्त हुई हैं और उनमें जिन लोगों ने रिजर्वेशन कराया है वह अब उन्हें कैंसिल करा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पांच हजार लोग टिकट निरस्त कराने पड़ेंगे। इनमें 80 फीसदी ऑनलाइन और 20 फीसदी आरक्षण केंद्र से निरस्त कराने वाले शामिल हैं।

फरवरी तक निरस्त रहने वाली ट्रेनें
-बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
-अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस
-बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस
-अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस
-अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
-डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
-अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
-हरिद्वार-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
-मुंबई से हरिद्वार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
-कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस
-अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस
-कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस
-अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news