आईआईटी बीएचयू में बुधवार आधी रात के बाद 12 बजे से शुरू प्लेसमेंट ड्राइव में आईआईटीयंस पर अवसरों की बरसात शुरू हो गई। देश की नामी के साथ ही विदेशी कंपनियाें ने छात्रों का साक्षात्कार लिया।
दस दिन तक चलने वाले प्री प्लेसमेंट ड्राइव के लिए धनराज गिरी-2 हॉस्टल में कैंप ऑफिस बनाया गया है। बुधवार को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में दिन भर तैयारियां चलती रहीं। छात्रों को प्लेसमेंट से जुड़ी बारीकियां बताई गईं। प्रो. सुशांत ने बताया कि प्री प्लेसमेंट के लिए इस बार 1556 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। एक कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। छात्रों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार दोपहर बाद तक सफल छात्रों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी। बताया कि प्री प्लेसमेंट में 330 छात्रों को ऑफर मिल चुके हैं। इस बार आने वाली कंपनियों में ग्रेविटॉन, टोलाराम, उबर, केपी मार्गन, माइक्रोसॉफ्ट आदि शामिल हैं।
आईआईटी बीएचयू में छात्रों को ऑफर देने के लिए कंपनियों की भरमार है। प्रो. सुशांत श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार कंपनियां ज्यादा आ रही हैं। 389 कंपनियों ने सहमति दी है जबकि औसत 300 से 325 कंपनियां ही आती हैं। इसमें तीन अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी आ रही हैं। बाकी से बातचीत चल रही है। कंपनियों की ओर से छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा। प्लेसमेंट सेल की ओर से सभी छात्रों को जानकारी दी जा चुकी है। साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट सेवा सहित अन्य तैयारियां भी पूरी हो गई हैं।