बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आईजी डीके बूरा ने कहा कि ड्रोन की घुसपैठ के मामले बढ़ने के साथ ही इनसे निपटने के तरीके और संसाधन भी बढ़े हैं। बीती घटनाओं से बहुत कुछ सीखा है। इसके चलते जम्मू क्षेत्र में ड्रोन गतिविधि काफी हद तक कम हो गई है।
आईजी डीके बूरा ने बुधवार को जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम खतरे को लेकर काफी सतर्क हैं और हम इससे निपटने में सफल हो रहे हैं। बीएसएफ के जवान सीमा को सुरक्षित बनाने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। सीमा पर सात घुसपैठ की प्रयासों को विफल किया गया है। इस दौरान सीमावर्ती इलाके से 4 एके-47 राइफल, 7 पिस्टल और करीब 50 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मजबूत निगरानी के चलते लगातार शांति बनी हुई है। बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार एंटी-टनल ड्राइव चलाया है। इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी तस्करों के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश किया गया था। सीमा पर अलग-अलग अभियानों में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एक दिसंबर को अपना 58 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है।