दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए व्यवसायी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। अमित अरोड़ा बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अरोड़ा को कल रात धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने कहा कि उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी।
ईडी ने दावा किया है कि अमित अरोड़ा, दो अन्य आरोपी दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं। इन्होंने ही शराब लाइसेंसधारियों से मिले पैसों को छिपाया था।
बताया जा रहा है कि अमित अरोड़ वही कारोबारी है, जो भाजापा के स्टिंग में दिखाई दिया था। पिछले हफ्ते ईडी ने अमित ओरड़ा के ठिकानों पर छापमारी भी की थी। ईडी ने इस मामले में पहले शराब कारोबारी समीर महेंद्रू, अरबिंदो फार्मा के चीफ शरद रेड्डी और विनय बाबू को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को भी गिरफ्तार किया है।