Search
Close this search box.

आटा वॉलनट कुकीज रेसिपी (Atta Walnut Cookies Recipe)

Share:

गेहूं के आटे, कॉफी और अखरोट के क्रंच के साथ बनने वाली यह कुकीज, खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगती है. यह ​टी टाइम के लिए भी परफेक्ट है.

  • कुल समय1 घंटा
  • तैयारी का समय1 घंटा
  • कितने लोगों के लिए2

आटा वॉलनट कुकीज की सामग्री

  • 1 कप गेहूं का आटा
  • 1/2 कप कैस्टर शुगर
  • 1/2 कप मक्खन
  • 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1/2 टी स्पून कॉफी पाउडर
  • अखरोट

आटा वॉलनट कुकीज बनाने की वि​धि

1.

चीनी, मक्खन को हल्का और फूलने तक फेंटें.
2.

आटा, बेकिंग पावडर, कॉफी पाउडर छान लें और चीनी-मक्खन मिश्रण में मिला लें.
3.

दूध से नरम आटा गूंथ लें और छोटे-छोटे गोले बना लें.
4.

इन्हें ग्रीस की हुई बेकिंग ट्रे पर रखें.
5.

ऊपरी भाग को हल्का सा चपटा करें और हर कुकी के ऊपर अखरोट का आधा हिस्सा रखें.
6.

15 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें.
7.

इसे ठंडा होने दें और कुकीज तैयार हैं।

Key Ingredients: गेहूं का आटा, कैस्टर शुगर, मक्खन , बेकिंग पाउडर, कॉफी पाउडर, अखरोट

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news