ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) की प्रतिबद्धता दोहराई है। इस संधि से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थ को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
सुनक ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। भारत के साथ इस संधि करने पर ब्रिटेन विचार कर रहा हैं। सुनक ने पिछले महीने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पदभार ग्रहण करने के बाद विदेश नीति पर दिए पहले भाषण में इसका जिक्र किया।
उन्होंने 28 नवंबर को लंदन के लॉर्ड मेयर के औपचारिक भोज में यह भाषण दिया। सुनक ने कहा कि दुनिया भर में स्वतंत्रता और खुलेपन के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन प्रतिबद्ध हैं।