Search
Close this search box.

अमेरिका में हवाई आइलैंड पर ज्वालामुखी फटने से काफी दूर तक फैला राख और धुंआ

Share:

अमेरिका के हवाई आइलैंड में मौजूद ज्वालामुखी मौना लोआ के फटने से आसमान में कई किलोमीटर तक राख और धुआं भर गया है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि आइलैंड पर ज्वालामुखी की चोटी, काल्देरा में रविवार देर रात से विस्फोट शुरू हो चुका है।

स्थानीय अधिकारियों ने मौना लोआ लावा के आसपास रहने वाले निवासियों को चेतावनी दी कि वे अलर्ट रहें। ज्वालामुखी की चोटी पर हाल ही में आए भूकंपों के कारण वैज्ञानिक अलर्ट पर थे। आखिरी बार यह ज्वालामुखी साल 1984 में फटा था। मौना लोआ, समुद्र तल से 13,679 फीट (4,169 मीटर) ऊपर है। मौना लोआ के नजदीक किलाउआ ज्वालामुखी मौजूद है। साल 2018 में किलाउआ ज्वालामुखी फटा था, जिसने 700 घरों को तबाह कर दिया था।

बता दें कि बिग आइलैंड पर करीब 2 लाख लोग रहते हैं जिनमें रोजिन बार और मैथ्यू मैकॉने जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं। मौना लोआ ज्वालामुखी की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे हवाई के आधे से ज्यादा हिस्से पर यही काबिज है। बता दें कि मौना लोआ में 14 अक्टूबर को भी 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news