चौंतीस साल पुराने रोड रेज मामले में पटियाला जेल में करीब साढ़े छह महीने से सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को समय से पहले जेल से रिहा किया जा सकता है। जेल प्रशासन ने सिद्धू के अच्छे आचरण को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट दी है। हालांकि सरकार इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन जेल महकमा इस तैयारी में लगा है। गणतंत्र दिवस पर वे जेल से बाहर आ सकते हैं। इसे लेकर अधिकारियों में मंथन भी शुरू हो गया है।
सिद्धू के समय से पहले जेल से बाहर आने के पीछे भी तीन प्रमुख वजह हैं। सबसे पहली बात यह है कि उनका जेल में आचरण काफी अच्छा रहा है। जेल में उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे पूरी तनदेही से पूरा कर रहे हैं। वे वहां पर क्लर्क का काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कोई छुट्टी तक नहीं ली है।
ये सब बातें उनके पक्ष में हैं। वहीं, जेल में उनके अब तक साढ़े छह महीने पूरे हो चुके हैं, जनवरी तक सजा नौ महीने पूरी हो जाएगी। ऐसे में उन्हें वैसे भी राहत मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ चर्चा है कि कुछ दिन पहले उनसे मिलने उनके एक मित्र पटियाला जेल गए थे। उन्होंने मुलाकात के बाद इस बात के बारे में बताया है।
सिद्धू की लोकसभा चुनाव में होगी अग्निपरीक्षा
जेल जाते ही सिद्धू हो गए पूरी तरह फिट
जेल में सिद्धू का आचरण काफी अच्छा
– हरजोत सिंह बैंस, जेल मंत्री पंजाब।
कानूनी पक्ष
– एडवोकेट लेखराज शर्मा, पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा