Search
Close this search box.

वरुण की फ्लॉप फिल्मों से भी खराब रहा ‘भेड़िया’ का वीकएंड कलेक्शन, टॉप 10 में नहीं मिली जगह

Share:

बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी चमक खोते जा रहे अभिनेता वरुण धवन की बीते शुक्रवार रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ के पहले सप्ताहांत के कलेक्शन ने हिंदी सिनेमा में फिर से खतरे की घंटी बजा दी है। ये फिल्म न सिर्फ अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ के दूसरे वीकएंड कलेक्शन से भी पीछे रही, बल्कि इसका कलेक्शन खुद वरुण धवन की पहले फ्लॉप हो चुकी फिल्मों से भी कम रहा। सिर्फ वरुण धवन की फिल्मों की बात करें तो पहले वीकएंड कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘भेड़िया’ की गिनती उनकी टॉप 10 फिल्मों में भी नहीं हो पाई है।
भेड़िया’ ने पहले वीकएंड पर कमाए 28.55 करोड़
निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज हुई और इस दिन इसकी ओपनिंग सिर्फ 7.48 करोड़ रुपये रही। फिल्म के मेकिंग और प्रचार बजट की 10 फीसदी रकम तक भी नहीं पहुंच पाने वाली इस फिल्म के अगले दो दिन और खराब रहे। शनिवार को फिल्म सिर्फ 9.57 करोड़ रुपये और रविवार को 11.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी। जानकारी के मुताबिक इस तरह से फिल्म ‘भेड़िया’ का सभी भाषाओं को मिलाकर पहले वीकएंड का कुल कलेक्शन सिर्फ 28.55 करोड़ रुपये ही हो सका। करीब 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म पर 15 से 20 करोड़ रुपये प्रचार और सिटी टूर पर भी खर्च होने की बात कही जा रही है।
‘दृश्यम 2’ ने दूसरे वीकएंड पर कमाए 38.77 करोड़
फिल्म ‘भेड़िया’ पहले वीकएंड में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी फिल्म ‘दृश्यम 2’ के आगे घुटने टेक चुकी है। जबकि फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ये दूसरा हफ्ता था। पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने दूसरे हफ्ते के पहले तीन दिनों में 38.77 करोड़ रुपये कमाई की है। जानकारी के मुताबिक दूसरे शुक्रवार को फिल्म ‘दृश्यम 2’ पर ‘भेड़िया’ के रिलीज होने का असर दिखा और इसका कलेक्शन गुरुवार के कलेक्शन 8.62 करोड़ रुपये से गिरकर 7.87 रह गया। लेकिन फिल्म ‘भेड़िया’ के बारे में दर्शकों ने जो धारणा बनाई उसका असर शनिवार को देखने को मिला।
150 करोड़ रुपये के करीब पहुंची ‘दृश्यम 2’
रिलीज के पहले शनिवार को फिल्म ‘भेड़िया’ ने सिर्फ 9.57 करोड़ रुपये कमाए जबकि फिल्म ‘दृश्यम 2’ का कलेक्शन करीब 80 फीसदी की छलांग लगाकर दूसरे शनिवार को 14.05 करोड़ रुपये पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 16.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का दूसरे वीकएंड का कलेक्शन इस हिसाब से 38.77 करोड़ रुपये और अब तक का कुल कलेक्शन करीब 143.43 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म के सोमवार को 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है और अब ये भी उम्मीद बंधने लगी है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
वरुण धवन की टॉप 10 फिल्में
पहले वीकएंड के कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘भेड़िया’ अभिनेता वरुण धवन के करियर की 12वीं फिल्म बन गई है। ये फिल्म पहले वीकएंड पर उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में जगह बनाने में विफल रही। वरुण की पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में इस प्रकार हैं:

फिल्म  पहले वीकएंड का कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
दिलवाले (2015) 65.09
कलंक (2019) 62.75
जुडवा 2 (2017) 59.25
एबीसीडी 2 (2015) 46.35
बदरीनाथ की दुल्हनिया (2017) 43.05
स्ट्रीट डांसर 3डी (2020) 39.00
ढिशूम (2016) 37.32
जुग जुग जियो (2022) 36.93
सुई धागा (2018) 36.60
हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014) 33.74
स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) 30.00
भेड़िया (2022) 28.55

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news