रविवार सुबह एक वीडियो वायरल हुई जिसमें कार के पीछे कुत्ते को बांधकर खींचा जा रहा था। यह वीडियो तेजी से वायरल हुई तो मामला पुलिस तक भी जा पहुंचा। सीओ सिटी ने वीडियो का पता कर कार्रवाई के आदेश दिए तो शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कार सहित पकड़कर मुकदमा दर्ज कर लिया।
सुबह के समय वायरल हुई वीडियो कुछ ही देर में पशु क्रूरता को लेकर चर्चाओं में आ गई। एसएसपी विनीत जायसवाल ने सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह को कार्रवाई कराने के आदेश दिए। सीओ ने शहर कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी चालक व कार का पता लगा लिया।
शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र का कहना है कि आरोपी कार चालक नगर के मोहल्ला शाहबुदीनपुर रोड का रहने वाला हामिद था। वीडियो से उसकी शिनाख्त कराई गई और उसे कार सहित पकड़ लिया गया। उसका कहना है कि उसके यहां शादी समारोह का कार्य चल रहा है। उसके घर के पास कुत्ते की मौत हो गई थी।
कहने के बावजूद भी सफाई कर्मचारियों द्वारा कुत्ता को उठाया नहीं गया, तो वह खुद ही कुत्ते को दूर छोड़कर आया था। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि कार को सीज कर दिया है। आरोपी का चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।