Search
Close this search box.

टीवी और फिल्म जगत के सितारों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब ‘महाभारत’ फेम अभिनेता पुनीत इस्सर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। एक शख्स ने पुनीत इस्सर का अकाउंट हैक कर लाखों रुपये हड़पने की कोशिश की है। हालांकि, इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। Trending Videos रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण मुंबई इलाके में एक्टर का शो आयोजित किया गया था, लेकिन आरोपी ने पहले उनका ईमेल हैक किया। इसके बाद शो की बुकिंग से आए 13.76 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पुनीत इस्सर मंगलवार को अपना ईमेल इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे। मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी का कहना है, ‘हमने इस्सर के शो जय श्री राम-रामायण को रद्द करने के बारे में एनसीपीए से पूछताछ की है। इसके अलावा बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने वाले 13.76 लाख रुपये का विवरण भी लिया है। इन सारी डिटेल के आधार पर ही आरोपी को उत्तरी मुंबई में मालवानी से गिरफ्तार किया गया है। Blurr: तापसी पन्नू की साइकोलॉजिकल थ्रिलर का टीजर हुआ रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा ‘ब्लर’ का यह वीडियो पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी को 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है। बता दें कि जय श्री राम-रामायण पुनीत इस्सर और उनके बेटे सिद्धांत द्वारा लिखा गया एक नाटक है। Photos Of The Day: ब्लू ड्रेस में सोनम कपूर ने ढाया कहर और डेजी शाह का एथनिक लुक, पढ़ें आज का सेलिब्रिटी अपडेट यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर के साथ धोखाधड़ी हुई है। इससे पहले अन्नू कपूर समेंत कई अन्य सितारे भी ऑनलाइन धोखाधड़ी में फंस चुके हैं। बता दें कि पुनीत इस्सर महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई और टीवी शो किए है। इसके अलावा वह फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। पुनीत इस्सर बिग बॉस में नजर आ चुके हैं।

Share:

बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी संगीत की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं। बॉलीवुड में रॉक म्यूजिक लाने का श्रेय बप्पी लहिड़ी को ही जाता है। उनका जन्म 27 नवंबर 1952 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। अपने म्यूजिकल करियर में उन्होंने कई सुपरहिट गाने बनाए जिसकी वजह से उन्हें डिस्को किंग भी कहा जाता है। गानों के अलावा वह अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते थे।

बप्पी लाहिड़ी
हमेशा उन्हें सोने के आभूषण पहने हुए देखा जाता था। गहने पहनने की प्रेरणा अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से मिली थी। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि हॉलीवुड गायक सोने की चेन पहनते थे तो मुझे काफी अच्छा लगता था। मैंने तभी सोच लिया था कि जब मैं सफल हो जाऊंगा तो लोगों के सामने अपनी अलग छवि पेश करूंगा।

बप्पी लाहिड़ी
उनसे जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है जब उनके अभूषणों पर किए गए कटाक्ष से वह हैरान रह गए थे। दरअसल, यह मजाक किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रहे एक्टर राजकुमार ने किया था। बप्पी लाहिड़ी की मुलाकात राजकुमार से एक पार्टी में हुई थी। इस पार्टी में बप्पी ढेर सारे गहने पहनकर पहुंचे थे। उन्हें देखकर राजकुमार से भी रहा नहीं गया और उन्होंने उन पर कमेंट कर डाला।

बप्पी लाहिड़ी
एक्टर ने कहा कि वाह…शानदार…एक से बढ़कर एक गहने पहने हो…सिर्फ एक मंगलसूत्र की कमी रह गई है वह भी पहन लेते। राजकुमार की बात सुनकर बप्पी लहरी कुछ न कह सके और उनकी बातों पर ठहाके लगाने लगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो बप्पी लाहिड़ी ने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक में की थी। फिल्म ‘जख्मी’ से वह फेमस हुए। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 80 के दशक में उन्होंने लगातार कई फिल्मों में सुपरहिट संगीत दिया। कंपोजर के अलावा बप्पी अच्छे सिंगर भी थे। उन्होंने कई चार्टबस्टर गाने भी गाए हैं जिन्हें लोग आज भी सुनन पसंद करते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news