Search
Close this search box.

हाई-वोल्टेज प्रचार का दौर आज से होगा शुरू, इस बार भाजपा-आप में कांटे की टक्कर

Share:

 प्रचार अभियान खत्म होने से पहले का यह आखिरी रविवार है इसलिए भाजपा नेताओं की जंबो साइज फौज आज दिल्ली की सड़कों पर होगी और साथ में होंगे एक लाख कार्यकर्ता।

भाजपा ने किया हमला

रविवार को सत्येंद्र जैन की सेल का नया वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा ”आप का दरबार के बाद अब तिहाड़ में रूम सर्विस। तिहाड़ में टीवी, मिनिरल वाटर, फल, मेवे, नवाबी खाना मिलने के साथ-साथ जेल अधीक्षक खुद मिलने पहुंच रहे। बच्ची से दुकर्म करने वाले से मालिश कराने वाले सत्येंद्र जै को 8-10 लोग हाउस कीपिंग और वीआईपी सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं।”

सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की सेल का एक और वीडियो रविवार को वायरल हो गया। वीडियो में जेल कर्मी सत्येंद्र जैन की सेल की साफ-सफाई करते दिख रहे हैं। सत्येंद्र जैन के वीडियो जारी होने के बाद भाजपा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर फिर से हमलावर हो गई है।

खट्टर बोले- खुद को दिल्ली का मालिक समझते हैं केजरीवाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एमसीडी चुनाव के संबंध में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का मालिक समझते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को देश का सेवक समझते हैं।

आज सड़कों पर उतरेंगे भाजपा के 100 नेता

एमसीडी चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए भाजपा रविवार को 100 दिग्गज नेताओं और एक लाख कार्यकर्ताओं को उतार रही है। इसकी अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस दौरान सभी बूथों पर घर-घर जनसंपर्क अभियान किया जाएगा। पार्टी ने करीब एक करोड़ मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाई है।

MCD Election 2022 Live: हाई-वोल्टेज प्रचार का दौर आज से होगा शुरू, इस बार भाजपा-आप में कांटे की टक्कर

आज से दिल्ली नगर निगम का चुनाव प्रचार हाई-वोल्टेज दौर में प्रवेश कर जाएगा। अभियान खत्म होने से पहले का यह आखिरी रविवार है इसलिए भाजपा नेताओं की जंबो साइज फौज आज दिल्ली की सड़कों पर होगी और साथ में होंगे एक लाख कार्यकर्ता। अगले रविवार मतदान है। चुनाव प्रचार में भाजपा, कांग्रेस और आप जोर-शोर से लगी हैं। कांग्रेस बेशक, मैदान में है लेकिन मुकाबला भाजपा और आप में ही दिख रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news