Search
Close this search box.

(लीड यमुनोत्री बस हादसा) शिवराज एयर फोर्स के विमान से लेकर जाएंगे तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर

Share:

Uttarkashi bus accident: Death toll mounts to 26, rescue operations  conclude | The Financial Express

-उत्तराखंड पुलिस ने कहा-खोज और बचाव अभियान समाप्त, 26 लोगों की मौत, चार घायल

यमुनोत्री बस हादसे में जान गंवाने वाले मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर एयर फोर्स के विमान से खजुराहो भेजे जाएंगे। विमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने शोक जताते हुए प्रत्येक शोकाकुल पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी आर्थिक मदद की घोषणा की है।

हादसे की सूचना पाकर देहरादून पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खजुराहो से तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर वाहनों से पन्ना जिले के अलग-अलग गांव भेजे जाएंगे। हमारे आग्रह पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयर फोर्स के विमान की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज जारी है। पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे।

इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि सोमवार सुबह खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया। हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई और चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के चारधाम यात्रियों को लेकर जा रही बस (यूके 04 पीए 1541) गहरी खाई में गिर गई थी। बस में ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। यह हादसा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

मृतकों की सूची

राजकुमार (38), मेनका प्रसाद (56) सरोज (54), बदरी प्रसाद (63), करन सिंह (62), चनारकली (61), मोतीलाल (62), बलदेव (77), कुसुमबाई (77), अनिल कुमारी (50), कृष्ण बिहारी (69), प्रभा (63), शकुंतला (60), पर्वती (62), सीलाबाई (61), विश्वकांत (39), चंद्रकला (57), राजभाई (59), धनीराम (72), कामबाई (57),वृंद्रावन (61), कमला (59), रामसखी (63), गीताबाई (55), कंछेद लाल (62)। सभी मृतक जिला पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी है। जान गंवाने वाले परिचालक का नाम पता नहीं चल पाया है।

घायलों की सूची

हकीराजा, पत्नी उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

राजकुमारी पत्नी मस्तराम राजपूत निवासी सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

हीरा सिंह चालक निवासी पिथौरागढ़

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news