मुंबई, 25 नवंबर (हि.स.)। रत्नागिरी जिले में दीवानखावाटी और विन्हेरे स्टेशन के बीच शुक्रवार तड़के ओवरहेड वायर टूटने से कोंकण रेल सेवा बाधित हो गई है। इस वजह से उद्योगमंत्री उदय सामंत ने रत्नागिरी जिले का दौरा रद्द कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कोंकण कन्या एक्सप्रेस में फंस गए हैं। यह ट्रेन पिछले पांच घंटे से वीर रेलवे स्टेशन पर खड़ी है । कोंकण रेलवे के रूट पर 6 गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं।
कोंकण रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इन गाड़ियों को डीजल इंजन से गंतव्य के लिए रवाना करने का प्रयास किया जा रहा है। ओवरहेड वायर की मरम्मत का काम जारी है। उधर, इस तकनीकी दिक्कत की वजह से कोकण रूट पर कई ट्रेनें दो से साढ़े तीन घंटे लेट हो गई हैं। इसमें कोंकण कन्या, तुतारी, मैंगलोर एक्सप्रेस, मडगांव एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।