हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव खांडा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह छात्राओं व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। छात्राओं का आरोप था कि नैतिक शिक्षा की किताब में शामिल पाठ्यक्रम सूक्ति सौरभ के गृहस्थ व ब्रह्मचर्य विषय को गलत तरीके से पढ़ाया जा रहा है।
जिसे लेकर छात्राओं व अभिभावकों में रोष है। छात्राओं व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद गेट खोला गया, लेकिन छात्राएं अंदर नहीं गई। पुलिस ने पहुंचकर छात्राओं को अंदर भेजा। मामले को लेकर दोपहर बाद 3 बजे पंचायत की जाएगी।
मामले का पता लगने पर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करने की बात कही। जिस शिक्षक पर आरोप लगे हैं उनका कहना है कि छात्राओं व शिक्षकों को स्कूल में अनुशासन का पालन सख्ती से करने को कहा गया है। उसके कारण उन पर गलत आरोप लग रहे हैं। शिक्षक को पाठ्यक्रम के मुताबिक ही पढ़ाना होता है।