कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर दौरे पर रहेंगे। वे भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। हालांकि, चर्चा तेज है कि वेणुगोपाल अशोक गहलोत और सचिन पायलट में चल रही खींचतान को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पायलट और गहलोत के बीच चल रही बयानबाजी और गुटबाजी को बैठकर सुलझाना का भी प्रयास किया जाएगा। जिससे भारत जोड़ो यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं पड़े। वेणुगोपाल का प्रयास होगा कि किसी भी प्रकार दोनों नेताओं के बीच कोई समझौता हो जाए, जिसके चलते राजस्थान में कांग्रेस की किरकिरी बंद हो। कांग्रेस की प्राथमिकता इस समय भारत जोड़ो यात्रा ही है। कांग्रेस कैसे भी यात्रा को किसी भी विवाद से दूर रखना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक गुजरात चुनाव से पहले राजस्थान को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया जाएगा।