दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के चटगांव में एक अंतर्देशीय कंटेनर डिपो के तेल टैंक में भीषण आग लगने से हुए विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की जान चली गई। इस विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। यह हादसा शनिवार रात चटगांव के सीताकुंडा इलाके में हुआ। मृतकों में डिपो के कर्मचारी, दमकलकर्मी और पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।
अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक चटगांव से सीताकुंडू की दूरी 40 किलोमीटर है। अग्निशमन सेवा के अधिकारी फारुक हुसैन शिकदार का कहना है कि दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। चटगांव के सिविल सर्जन मोहम्मद इलियास हुसैन ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कई घायलों की हालत बेहद गंभीर हैं। घायलों में दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।