कर्नाटक में चंपा षष्ठी त्योहार से पहले एक बार फिर से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हिंदू जागरण वेदिके ने दक्षिण कन्नड़ जिले के सुब्रमण्य में ‘चंपा षष्ठी’ से पहले एक विवादित पोस्टर लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस पोस्टर में मेले के दौरान अन्य समुदायों की दुकानों और स्टॉलों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है।
महाराष्ट्र और कर्नाटक में रखा जाता है चंपा षष्ठी व्रत
चंपा षष्ठी व्रत मुख्यत: महाराष्ट्र और कर्नाटक में रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव और कार्तिकेय की पूजा करने का विधान है। इस दिन व्रत और पूजा करने से पाप मिटते हैं, कष्ट दूर होते हैं, संकटों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।