Search
Close this search box.

समुद्रतल से 17,490 फीट की ऊंचाई पर स्थित फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन के कारण लापता शिमला के पर्वतारोही की तलाश अब रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस से की जाएगी। एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन (एटीओए) कुल्लू-मनाली की टीम आधुनिक साजोसामान के साथ फ्रेंडशिप पीक पर पहुंच गई है। पांच सदस्यों की टीम दो दिन बेस कैंप में रहेगी। हिमस्खलन वाले क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस की मदद ली जाएगी। शिमला की चौपाल तहसील के अढशाला गांव का पर्वतारोही आशुतोष फ्रेंडशिप पीक में लापता हो गया है। शनिवार सुबह से उसका कोई पता नहीं चला है। उसकी खोज के लिए अब आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान की टीम ने ड्रोन के सहारे पर्वतारोही की तलाश की, दूसरी ओर रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस लेकर एटीओए की टीम हिमस्खलन वाले क्षेत्र में पहुंच गई है। इसके सहारे बर्फ में दबे व्यक्ति तक पहुंचा जा सकता है। एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण सूद (पिंटू) ने बताया कि पांच सदस्यों की टीम आधुनिक सामान के साथ गई है। टीम के पास अपनी सुरक्षा के उपकरण हैं। सर्च ऑपरेशन के लिए जरूरी आधुनिक उपकरण भी साथ लिए हैं। रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस इसमें सबसे महत्वपूर्ण है। उनके अनुसार बर्फ में दबे व्यक्ति के मोबाइल को यह डिवाइस आसानी से डिटेक्ट कर लेता है। इसके सहारे बर्फ में दस से 15 फीट तक की गहराई में दबे मोबाइल का पता लग जाता है। रेस्क्यू टीम के पास रेस्क्यू के लिए जरूरी पर्सनल एवलांच सर्च एंड सेफ्टी गियर हैं। ट्रांसिवर, एवलांच शवल, एवलांच ट्रोव, क्रेपऑन, आईस एक्स, हार्नस, रोप, कैराविनर आदि उपकरण साथ लिए गए हैं। क्या है रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस हिमस्खलन में पीड़ितों को खोजने के लिए रेस्क्यू टीम इस डिवाइस का उपयोग करती है। डिटेक्टर एक अत्यधिक दिशात्मक रडार सिग्नल भेजता है। संकेत एक परावर्तक यानी मोबाइल से टकराता है तो यह डिटेक्टर पर वापस प्रतिध्वनित होता है। यदि डिटेक्टर को परावर्तक की दिशा में इंगित किया जाता है तो लौटाया गया संकेत एक ऑडियो टोन में अनुवादित होता है। ऑडियो टोन के आधार पर रेस्क्यू टीम बर्फ दबे व्यक्ति का स्थान निर्धारित कर उसकी तलाश शुरू करती है।

Share:

एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब में नकली दवाओं के गिरोह का भंडाफोड़ होने से फार्मा हब की साख पर सवाल उठ रहे हैं। बद्दी में देश का 30 फीसदी दवाओं का उत्पादन होता है। बीबीएन में 45,000 करोड़ की दवाई प्रति वर्ष तैयार होती है, जो देश के कुल उत्पादन का 30 फीसदी है। बद्दी में दो साल में नकली दवाएं बनाने वाला चौथा उद्योग पकड़ा गया है। गुजरात के बाद यहां तैयार होने वाली दवाइयां बाहरी देशों में भी निर्यात होती है।

ऐसे में नकली दवाई का निर्माण होना गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रहा है। ड्रग विभाग ने जिस गिरोह का पर्दाफाश किया है, वह आगरा का संचालक है। उसने बद्दी में किसी और काम के नाम पर कंपनी लगाई है, लेकिन यहां रात के समय अवैध तरीके से दवाई का निर्माण होता था। बीती रात भी रात के समय दवाई का निर्माण किया गया और उसे रातोंरात ही बद्दी से बाहरी राज्यों में सप्लाई भेजी गई। इस काले धंधे में दवा निर्माता लाखों रुपये कमाता था। जिन कंपनियों के नाम पर यह दवाई बन रही थी, उनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में साख है जिनके नाम से ही दवाई बिकती है।

अब ड्रग विभाग के पास 12 इंस्पेक्टर हैं जिसमें चार इंस्पेक्टर इसी काम में लगाए हैं। यहां से कोई गलत तरीके से दवाई न जाए। विभाग ने दो साल के भीतर यह चौथी कंपनी पकड़ी है जिसमें नकली दवाई बनती थी। इससे पहले ग्लेनमार्क, आर्या और एक्लाइन कंपनी को फर्जी दवाई बनाते हुए पकड़ा गया था। इन कंपनियों के पास फूड लाइसेंस था जिसकी आड़ में यह नकली दवाई बनाते थे। जो दवाई कंपनी अब पकड़ी है, उसके पास तो फूड लाइसेंस भी नहीं है।

रात भर रेकी के बाद पकड़ा मामला, कंपनी के नाम का जल्द खुलासा होने का दावा
बद्दी में नकली दवाइयां बनाकर बेचने का काला धंधा लंबे समय से चल रहा था। दवा नियंत्रण विभाग के निरीक्षकों ने रात भर रेकी कर पहरा दिया और इस गिरोह को पकड़ा। यहां पर नकली दवा का गोदाम ही नहीं बल्कि इन दवाओं को बनाने वाली कंपनी भी है। इसका भी जल्द ही खुलासा होगा। उद्योग संचालक आगरा निवासी मोहित बंसल कभी-कभार यहां आता है।

गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। सभी कंपनियों के निर्माण पर विभाग की नजर है। यहां की दवाइयों की गुणवत्ता गुजरात के बाद सबसे अधिक है। औद्योगिक पैकेज के बाद भी यहां से एक भी कंपनी का पलायन नहीं हुआ बल्कि पैकेज के बाद 80 नई दवा कंपनियों ने यहां पर उद्योग लगाए हैं। अभी गोदाम में मिली दवाइयों की गिनती की जा रही है। उसके बाद निर्माण कंपनी की भी धर पकड़ होगी। – नवनीत मरवाह, राज्य दवा नियंत्रक

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news