प्रयागराज। आज देश में चिकित्सा के क्षेत्र में सीएचसी से लेकर एम्स तक कई स्तरीय व्यवस्थाएं है। जहां डॉक्टरों की नियुक्त के साथ सुविधाएं भी बढ़ी हैं लेकिन ,स्वास्थ्य का स्तर गिरता चला गया। ऐसे में स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाया जाना चाहिए और यह कार्य सामाजिक संस्थाओं को करना होगा । साथ साथ यह चुनौती भी स्वीकारनी होगी कि कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ अच्छी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके l
यह बातें रविवार को नैनी स्थित चांदी गांव में श्री सुमंगलम सेवा न्यास द्वारा नवनिर्मित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया सेवा चिकित्सालय के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निवर्तमान सरकार्यवाह एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य भैया जी जोशी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी वंचितों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत अभाव है। ऐसे में जरूरी है कि समाज के संपन्न वर्ग वंचितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का उत्तर दायित्व निभाए और समाज में सुविधाएं ठीक तरीके से लोगों तक पहुंचे ऐसे लोगों की भी आवश्यकता है । ऐसे में श्री सुमंगलम संस्था द्वारा यह सेवा कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया याद करते हुए भैया जी जोशी ने कहा कि रज्जू भैया ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि जो भी उनके निकट गया वह प्रसन्न होकर ही लौटा। सामाजिक जीवन में ऐसे निर्विवाद व्यक्ति जो कड़वी बात भी इतनी मधुरता से करते थे की लोगों को बात समझ में भी आ जाती थी और बुरा भी नहीं मानते थे। संपन्न परिवार में जन्म के बावजूद उन्होंने समाज को ही हो ईश्वर माना और सेवा कार्य में जुट गए। इस अवसर पर प्रयागराज की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी और राज्यसभा सदस्य राम सकल ने रज्जू भैया सेवा चिकित्सालय के लिए कक्ष निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कहीं। इस दौरान डॉक्टर बी बी अग्रवाल , बी के मित्तल,विधायक पियूष रंजन निषाद, नागेंद्र सिंह, डॉक्टर राधाकांत ओझा , विल्डर संजीव अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अखिलेश यादव, नागेन्द्र सिंह, शेषनाथ सिंह, स्वाति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे
