Search
Close this search box.

जम्मू-कश्मीर: रोजगार मेले में तीन केंद्रीय मंत्रियों ने 1042 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

Share:

जम्मू-कश्मीर में वीडियो कांफ्रेंसिंग से रोजगार मेले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। श्रीनगर, जम्मू और उधमपुर के बीएसएफ मुख्यालयों में तीन केंद्रीय मंत्रियों ने 1042 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। श्रीनगर बीएसएफ  मुख्यालय हुमहामा में आयोजित समारोह की अध्यक्षता राज्य मंत्री (वित्त) डॉ. भागवत किशनराव कराड ने की।

कश्मीर के 700 से अधिक युवाओं को बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी सहित सीएपीएफ  में नियुक्त किया गया है। इनमें से 110 युवा मंत्री डॉ. कराड से नियुक्ति लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे। वहीं, बीएसएफ  कैंप पलौड़ा में आयोजित रोजगार मेले में ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर नेे 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। बीएसएफ, सीआईएसएफ , एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल,  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), डाक सेवाएं और इंडियन ओवरसीज बैंक में इनका चयन हुआ है। इस मौके पर बीएसएफ जम्मू डीके बूरा व अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इसके अलावा उधमपुर में बीएसएफ के रौन दोमेल स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र के द्रोणाचार्य सम्मेलन हॉल में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए चयनित 142 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। मंत्री ने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं। कहा कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में विकास की बयार सही मायनों में तेजी से चल रही है।

देश भर में आयोजित रोजगार मेले में बीएसएफ के 7045 उम्मीदवारों सहित लगभग 71000 नियुक्ति पत्र पूरे भारत में 45 जगहों पर वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने एक लघु फिल्म के साथ मिशन कर्मयोगी मॉड्यूल लांच किया। यह मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

मंत्री डॉ. कराड ने कहा कि भारत सरकार की कौशल विकास योजना, स्टार्ट अप इंडिया, गति शक्ति योजना, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया आदि स्कीमों के जरिए लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। सरकार देश के लिए काम कर रही है और नई-नई योजनाएं बना रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ  पूरे देश के लिए काम करती है और देश को सुरक्षित रखती है।

बीएसएफ  जवान देश सेवा के लिए परिवार, राज्य छोड़कर सीमा पर तैनात रहते हैं। उनका काम बहुत ही प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री ने 10 लाख युवाओं को नौकरियां देने का निर्णय लिया है। इसे डेढ़ साल में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को आजादी के अमृत काल में यह नौकरियां दी जा रही हैं। 2047 तक हमें भारत को विकसित देश बनाना है और यह नौकरियां बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

युवा बोले-आज खुशी का दिन है

श्रीनगर में नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे युवाओं का कहना है कि आज बहुत ही खुशी का दिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत से युवाओं को नौकरी दिलाईं। रोजगार मेले को देखकर लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मेहनत का फल मिलेगा। पंथाचौक के एक युवा ने बताया कि रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिला। इससे बहुत खुश हूं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी के चलते युवा गलत राह पर जा रहे हैं और ऐसे में यह स्कीम बेहद अच्छी है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है। युवाओं ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की स्कीम आगे भी देश में लाई जाए। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news