दिल्ली मेट्रो के फेज-3 पर ट्रेन की सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 8 बजे शुरू होती हैं। इस रविवार यानी पांच जून को सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।
मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि यह इंतजाम मेट्रो ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) एग्जाम को देखते हुए किया है। जिससे इस एग्जाम को देने वाले कैंडिडेट को परेशानी न हो। वे समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुंच सकें। बाकी सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं सुबह छह बजे से सामान्य समय के अनुसार चलती रहेंगी।
वहीं, यूपीएससी द्वारा इस रविवार को 2022 सत्र वाला प्री एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। जिस मेट्रो रूट पर ये इंतजाम किए गए हैं, वे कुछ इस प्रकार हैं।
लाइन-1 दिलशाद गार्डेन – शहीद स्थल (नया बस अड्डा)
लाइन-3 और 4 नोएडा सिटी सेंटर – नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी
लाइन-5 मुंडका – ब्रिगेडियर होशियार सिंह
लाइन-6 बदरपुर बॉर्डर – राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)
लाइन-7 मजलिस पार्क – शिव विहार
लाइन-8 जनकपुरी पश्चिम – बॉटैनिकल गार्डेन
लाइन-9 ढांसा बस स्टैंड – द्वारका