देशभर के 18-35 वर्ष के 75 युवा फिल्मकार 53 घंटे में लघु फिल्म बनाकर यह दिखाने का प्रयास करेंगे कि आजादी के 100वें वर्ष में भारत की तस्वीर कैसी होगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ पहल के दूसरे संस्करण 53-ऑवर चैलेंज का उद्घाटन करते हुए यह चुनौती दी। इसका आयोजन 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के साथ-साथ किया जा रहा है।
इन युवाओं को एक प्रतियोगिता के जरिये एक हजार से ज्यादा आवेदकों में से चुना गया। विजेताओं को बधाई देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि उम्मीद है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिने-दिग्गजों की मास्टरक्लास से आप सभी का हुनर निखरेगा और कामयाबी की ऊंची उड़ान भरेंगे। इस पहल को शॉर्ट्स टीवी के सहयोग से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने भी समर्थन दिया है।
युवाओं को किया जा रहा प्रोत्साहित
75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो पहल को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उपजी बताते हुए अनुराग ने कहा, इसके जरिये सिनेमा, रचनात्मकता और संस्कृति के प्रेम साझा करने वाले सशक्त व्यक्तियों का एक समुदाय विकसित हो रहा है, जो सिनेमा और फिल्म उद्योग के भविष्य में अहम योगदान देगा। इस पहल के जरिये युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
हैडिनलेंटू व द शो मस्ट गो ऑन से आगाज
आईएफएफआई के इंडियन पैनोरमा खंड का आगाज हैडिनलेंटू (फीचर) व द शो मस्ट गो ऑन (नॉन-फीचर) के प्रदर्शन से हुआ। इंडियन पैनोरमा श्रेणी में इस बार 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों को चुना गया है। हैडिनलेंटू के निर्देशक पृथ्वी कोनानूर ने कहा कि यह फिल्म शहरी समाज में किशोरों के सामने आने वाले संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी है। द शो मस्ट गो ऑन की निर्देशक दिव्या कौवासजी ने बताया कि उनकी फिल्म दशकों की निष्क्रियता के बाद पारसी रंगमंच के पुराने कलाकारों के अंतिम प्रस्तुति के लिए मंच पर लौटने की कहानी है।
चिरंजीवी को पीएम ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी को आईएफएफआई में इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। पीएम ने ट्वीट में लिखा, चिरंजीवी गारू शानदार हैं। उनके शानदार काम, विविध भूमिकाओं और निराले स्वभाव ने उन्हें पीढ़ियों से फिल्म प्रेमियों का चहेता बनाया है।
-
- केंद्रीय संचार ब्यूरो ने स्वतंत्रता आंदोलन और सिनेमा की थीम पर प्रदर्शनी लगाई। सबसे ज्यादा रोमांचक अनुभव वर्चुअल रियलिटी के जरिये काकोरी कांड को देखना रहा।