नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और सीमा डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय रायवाला में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के सैकड़ों बच्चों के दांतों की जांच व उपचार किया।
सोमवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा और सीमा डेंटल मेडिकल एंड हास्पिटल के डॉ अविनाश सिंह व डॉक्टर अदिति सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान प्राथमिक विभाग के 520 बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण व दातों की जांच की गई।
इस अवसर पर डॉ अविनाश सिंह और डॉक्टर अदिति सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी और दातों में होने वाली बीमारियां के बारे में बताया। उन्होंने दांतों की सही देखभाल व बचाव की महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।
विद्यालय के खेल शिक्षक मनमोहन सिंह नेगी और अनुराग सिंह के संयुक्त संचालन में चले शिविर में सीमा डेंटल के आर्यन कुमार, आस्था गर्ग, रिद्धि सिंह, सिया असवाल, पुष्पेंद्र, ममता, मनजीत, अपर्णा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।