जनपद में सोमवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़े के शुरुआत हो चुकी है। ‘पुरुष भी निभायेंगे जिम्मेदारी’ थीम के तहत शुरू हुए इस पखवाड़े में पुरुषों को नसबंदी कर परिवार नियोजन में भागीदारी निभाए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। चार दिसंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का दो फेज में आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ विभाग द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़े की आज से शुरुआत की गयी है। स्वास्थ विभाग ने ‘पुरुष भी निभायेंगे जिम्मेदारी’ थीम के तहत इस पखवाड़े को शुरू किया। पखवाड़े के तहत स्वास्थ विभाग के द्वारा पुरुषों को भी परिवार नियोजन में भागीदारी निभाए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्वास्थ विभाग ने 21 नवंबर से आरम्भ किया गया पखवाड़ा चार दिसंबर तक दो फेज में चलाया जाएगा।
प्रथम फेज को मोबिलाइजेशन फेज नाम दिया गया है। यह फेज 21 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद चार दिसंबर चलने वाले दूसरे फेज में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस नसबंदी पखवाड़े के तहत नसबंदी करवाने वाले पुरुषों के लिए 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि रखी गयी है।