Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधयां तेज, कल कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव बंद का आह्वान

Share:

छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां फिर तेज हो गई हैं। नक्सली नेता दर्शन पड्डा और जागेश सलाम के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने खफा नक्सलियों ने बीती रात पखांजुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीवी 45 में जिओ कंपनी के मोबाइल टॉवर और कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना के बाजार वाले इलाके में बस फूंक दी। इस दौरान पर्चे भी फेंके। नक्सलियों ने 22 नवंबर को उत्तर बस्तर के कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव बंद का आह्वान किया है। एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।

इन पर्चों में पुलिस पर दर्शन पड्डा और और जागेश सलाम को झूठी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाते हुए 22 नवंबर को कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव में बंद का आह्वान किया गया है। नक्सल प्रभावित जिला कांकेर के बाजार वाले इलाके में बस फूंकने की वारदात से लोग दहशत में हैं। मलांजकुंडुम के पास नक्सलियों ने पेड़ काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। आसपास के सात से अधिक गांवों में बैनर, पर्चे और पोस्टर फेंके गए हैं। पर्चों में नक्सलियों ने लोगों से फर्जी मुठभेड़ का विरोध करने की अपील की है।

पुलिस का कहना है कि दर्शन पड्डा परतापुर एरिया कमेटी का सचिव था। उसके खिलाफ 39 नक्सल अपराध दर्ज हैं। दर्शन पर 8 लाख रुपये का इनाम भी था। जागेश नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम का प्रभारी था। उस पर भी 8 लाख रुपये का इनाम था। दोनों को पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है।उल्लेखनीय है कि इस समय कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो चुका है। जिला प्रशासन को नक्सलियों के बवाल को थामने और शांतिपूर्ण उपचुनाव कराने की दोहरी चुनौती से जूझना पड़ रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news