प्रदेश भर से चयनित 1354 स्टाफ नर्स को रविवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसमें वाराणसी से 43 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ। स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सम्बोधित किया। वाराणसी में मंडलायुक्त कार्यालय में नव नियुक्त स्टाफ नर्स को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, भाजपा के एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मंडलीय अपर निदेशक डॉ अंशु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने नियुक्ति पत्र दिया।
इस मौके पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग बेहद अहम भूमिका निभा रहा है। जिसमें स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों के लिए नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य और आयुष विभाग के साथ-साथ शिक्षा व अन्य विभागों में पिछले चार वर्षों में लाखों भर्तियां की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में ज़्यादातर स्टाफ नर्स केरल की निवासी हैं। इससे पता चलता है कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। स्टाफ नर्स मरीजों की सेवा और बेहतर आचरण के साथ उनके हृदय में जगह बनाती हैं, जिससे मरीज उन्हें हमेशा स्मरण करते हैं।
सीएमओ ने अतिथियों का स्वागत और संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया।