Search
Close this search box.

अधिकारियो की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : प्रो रीता बहुगुणा जोशी

Share:

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवम्बर को प्रयागराज के केपी ग्राउंड में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करने आ रहे हैं। जिसके तैयारियों को लेकर प्रयागराज की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार को जारी, जसरा, शंकरगढ़, चाका का भ्रमण कर बैठकें की। केसरवानी धर्मशाला शंकरगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों संग बैठक कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रयागराज पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने की अपील की।

उन्होंने कहा भाजपा की सरकार में विगत नौ वर्षों में प्रयागराज के साथ पूरे देश में जितना तेजी से विकास हुआ उतना किसी ने कभी कल्पना तक नही किया था। जनता के कष्टों को स्वीकार कर दूर करना भी जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारा पहला कर्तव्य है। उसमें कोई कोर कसर नहीं होगी। शंकरगढ़ के नागरिकों की पेयजल समेत कई क्षेत्रीय समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुआ कहा जनता को मुझे जबाव देना पड़ता है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सभी वार्डो में कमल खिलाने की अपील कर क्षेत्र प्रबुद्ध वर्ग व्यापारी, अधिवक्ता, डाक्टर, शिक्षक, पत्रकार, किसान आदि प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करते हुए योजना रचना बनाई।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके पूर्व बैठक मे मौजूद मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला, जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार, जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, संत प्रसाद पांडेय आदि ने सांसद का स्वागत कर निकाय चुनाव और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित कर कार्यकर्ताओं संग योजना बनाई। संचालन व आभार जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर कुशल जैन, शतीश विश्वकर्मा, मूल चंद गुप्ता, गोपाल दास गुप्ता, सुधा गुप्ता, सुजीत केसरवानी, रोहित केसरवानी, महेंद्र शुक्ला, करूणा पति त्रिपाठी, सोमनाथ वर्मा, संदीप सिंह आदि के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय जन, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news