प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के एंफीथिएटर परिसर से पूरे एक माह चलने वाले काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जहां लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं,कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तमिलनाडु से आए अतिथियों का स्वागत नादस्वरम से होगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कवि तिरुवल्लुवर रचित और 13 भाषाओं में अनुवाद वाली पुस्तक ‘तिरुक्कुरल’ का विमोचन करेंगे। इस दौरान पीएम को काशी-तमिल संगमम्’ पर आधारित काफी-टेबुल बुक भेंट की जाएगी। मंच के पास बने कॉटेज में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के नौ आदिनम (धर्माचार्य) और तमिलनाडु से आए 210 छात्रों से संवाद करेंगे। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित कर बीएचयू हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे और शाम साढ़े चार बजे के आसपास यहां से अपने अगले गतंव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
—प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चप्पे—चप्पे पर फोर्स तैनात,खुुफिया जाल भी बिछा
काशी तमिल संगमम में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा के लिए अभेद किलेबंदी की गई है। कार्यक्रम स्थल के साथ बीएचयू परिसर में आन—जाने वाले मार्ग और आसपास चप्पे—चप्पे पर फोर्स तैनात हैं । खुुुफिया इकाई ने भी अपना जान बिछा दिया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल, बाहरी एरिया, कंटीजेंसी रूट, बाबतपुर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट के रन-वे तक अलग-अलग जोन व सेक्टर बनाए गए हैं। इनकी सुरक्षा में 16 आईपीएस, 25 एएसपी, 40 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी लगाए गए हैं। करीब चार हजार पुलिसकर्मी और छह कंपनी आरएएफ और पांच कंपनी पीएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये है।
—प्रधानमंत्री का स्वागत जरदोजी से तैयार अंगवस्त्र से
काशी तमिल संगमम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी के लल्लापुरा के मुमताज अली और सादाब आलम द्वारा जरदोजी से तैयार किए गए अंगवस्त्र और गुलाबी मीनाकारी से तैयार मोमेंटो भेंट करेंगे।
—तमिल संगमम में इनकी रहेगी उपस्थिति
काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डा. एल मुरुगन, तमिलनाडु महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, समेत कई केंद्रीय, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश के मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहेेंगे।