Search
Close this search box.

सेना के अग्निवीरों की भर्ती रैली में हुए दौड़ में 367 युवा सफल

Share:

भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में चल रही रैली के चौथे दिन शनिवार को गोरखपुर के तहसील कैम्पियरगंज देवरिया के सदर व रुद्रपुर तहसील के अभ्यर्थियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

भर्ती रैली में पंजीकृत 7819 अभ्यर्थियों में 6241 ने दौड़ में पहुंचे। जिसमें 367 युवा सफल हुए। शेष को मैदान से लौटा दिया गया। सैन्य अफसरों ने बताया कि पांचवें दिन रविवार को सोनभद्र के घोरावल तहसील के अलावा देवरिया जनपद के भाटपार रानी बरहज व सलेमपुर तहसीलों के 7271 अभ्यर्थी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।

अफसरों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से चल रही सेना भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन ने अपनी कमर तो कस रखी है। उधर, छावनी प्रशासन ने पूरे इलाके के सार्वजनिक शौचालयों को जहां अग्निवीरों के लिए निःशुल्क रखा है।

वहीं, शौचालयों के केयर टेकर मनमानी करते हुए युवाओं से पैसे वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके पहले गोरखपुर जिले की सदर और खजनी तहसील के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। दौड़ में 315 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल अभ्यर्थियों कर शारीरिक परीक्षा भी कराई गई। रैली में भाग लेने के लिए युवा शुक्रवार रात को ही छावनी क्षेत्र में पहुंच गये थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news