ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज अगले साल मार्च में भारत की यात्रा करेंगे। इस यात्रा में उनके साथ उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दुनियाभर के शीर्ष नेताओं के साथ अल्बानीज ने मुलाकात की थी।
अल्बानीज ने कहा है कि बाली में नरेन्द्र मोदी के साथ हुई मुलाकात में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच घनिष्ठ आर्थिक सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि भारत के साथ आर्थिक संबंधों का विस्तार गहो।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मार्च में भारत दौरे पर जाऊंगा। हम एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को भारत ले जाएंगे और यह एक महत्वपूर्ण यात्रा होगी और दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि क्वाड लीडर्स मीट के लिए मोदी अगले साल ऑस्ट्रेलिया आएंगे। इसके बाद मैं जी-20 समिट के लिए साल के अंत में भारत जाऊंगा।