Search
Close this search box.

कीव में रूसी क्रूज मिसाइल को यूक्रेन ने आसमान में मार गिराया

Share:

रूसी क्रूज मिसाइल को यूक्रेन ने कीव के आसमान में मार गिराया। यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाने के साथ गुरुवार को रूस ने हमला करते हुए विशाल राकेट बूस्टर फैक्ट्री पर मिसाइल हमला किया है। हमले में एक बैराज, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, अपार्टमेंट की इमारतों और एक औद्योगिक स्थल को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि देशभर में ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल (सरफेस टू एयर मिसाइल) द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। चश्मीद द्वारा रिकॅार्ड किए गए इस वीडियो में एक मिसाइल को घरों के ऊपर रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को उड़ते देखा जा सकता है, जिसे एंटी मिसाइल (सरफेस टू एयर मिसाइल) द्वारा मार गिराया गया।

बता दें कि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गोलाबारी की खबरों और देश में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों की आशंका के बीच पोलतावा, खार्कीवस, खमेल्नित्स्की और रिव्ने क्षेत्र के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बम रोधी आश्रयों में रहने की अपील की। रूस ने इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन में कई मिसाइलें दागी थीं। उसने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने बृहस्पतिवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले को ‘हारे हुए कायर लोगों की बचकानी रणनीति’ बताया। उन्होंने लोगों से हवाई हमलों के सायरन को नजरअंदाज नहीं करने की अपील करते हुए कहा, ‘यूक्रेन पहले ही दुश्मन के बेहद कठोर हमलों का डटकर सामना कर चुका है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news