जिले के कस्बा गोवर्धन में गिरिराजजी की परिक्रमा लगाने के लिए पैराग्लाइडर उड़ान भरने के दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन से चिपक गया। गनीमत रही कि उस समय हाईटेंशन लाइन बंद थी। इस हादसे में पैराशूट में सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिसका वीडियो बुधवार को वायरल हो रहा है।
गौरतलब हो कि दूर-दराज से श्रद्धालु मथुरा में मंदिरों के दर्शन और गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचते हैं। सोमवार की शाम को गोवर्धन की परिक्रमा लगाने का शौक पूरा करने के लिए पैराग्लाइडर से पायलट और एक महिला पहुंचे। पैराग्लाइडर से परिक्रमा लगाने के दौरान रास्ते में गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि उस समय लाइन बंद थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
उल्लेखनीय है कि गोवर्धन कस्बे में एक प्राइवेट संस्था द्वारा पैराग्लाइडर से परिक्रमा लगवाई जा रही है। इससे परिक्रमा लगाने के लिए हर रोज श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं। सोमवार की शाम को गोवर्धन की परिक्रमा लगाने का शौक पूरा करने के लिए पैराग्लाइडर से पायलट और एक महिला पहुंचे। इस बीच परिक्रमा लगाते समय रास्ते में गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में पैराग्लाइडर आ गया। गनीमत रही कि उस समय लाइन बंद थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा होने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए, बिना अनुमति के पैराग्लाइडर द्वारा श्रद्धालुओं को परिक्रमा लगवाई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसडीएम गोवर्धन डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि पैराग्लाइडर उड़ान की गोवर्धन की परिक्रमा कराने की बात सामने आ रही है। सोमवार को एक हादसा होने का वीडियो सामने आया है जिसकाे संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि बिना अनुमति के पैराग्लाइडर उड़ान कराई जा रही थी। संस्था के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।