Search
Close this search box.

Beard Tips: दाढ़ी के बाल हो रहे सफेद तो इन नुस्खों से बना लें काला

Share:

सिर के बालों के साथ ही कई बार दाढी के बाल भी असमय सफेद होने लगते हैं। कम उम्र में सफेद होती दाढ़ी की वजह से कई युवा क्लीन शेव ही रहते हैं। वो चाहकर भी घनी और बड़ी दाढ़ी का शौक पूरा नहीं कर पाते। अगर आपके दाढ़ी के बाल भी समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं। तो घर के इन नुस्खों को आजमाएं। ये काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

वैसे तो सिर के बालों की तरह ही दाढ़ी के लिए कई सारे तेल, शैंपू और प्रोडक्ट आते हैं। जो दाढी की देखभाल के लिए होते हैं। लेकिन इन सारे प्रोडक्ट में केमिकल की कुछ ना कुछ मात्रा होती ही है। जो त्वचा को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप दाढ़ी के बालों को घरेलू तरीकों से काला करें। तो चलिए जानें दाढ़ी के बाल को किन नुस्खों की मदद से काला किया जा सकता है।

ब्लैक टी

ब्लैक टी नेचुरल डाई का काम करती है। इसे दाढ़ी पर लगाने के लिए पानी के साथ उबाल लें। फिर छानकर ब्लैक टी को दाढ़ी पर लगाएं। करीब एक घंटे बाद पानी से धो लें। इससे दाढी नेचुरली काली हो जाएगी।
तिल के बीज़

तिल का प्रयोग खाने में किया जाता है। लेकिन बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए ये काफी कारगर साबित होती है। तिल के काले बीजों को रातभर पानी में भिगो दें। फिर सुबह पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इस पेस्ट को दाढी पर लगाकर सूखने दें। जब ये सूख जाए तो दाढ़ी को साफ कर लें। इससे दाढ़ी के बाल प्राकृतिक रूप से काले हो जाते हैं।
लगाएं मेहंदी

मेहंदी पाउडर में नींबू का रस, नारियल का तेल और विनेगर मिलाएं। या फिर मेहंदी में शिकाकाई और नींबू का रस मिलाएं। साथ में नारियल का तेल भी डालें। इस पेस्ट को दाढ़ी पर लगाकर सूखने दें। जब सूख जाए तो धो लें। इससे पेस्ट से दाढ़ी के बाल नेचुरली काले हो जाते हैं।
सही डाइट है जरूरी

कम उम्र में ही दाढ़ी के बाल सफेद हो रहे हैं तो डाइट में विटामिन बी और ई की ज्यादा मात्रा को शामिल करें। अखरोट, फल और सब्जियों में विटामिन पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जो बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news