विस्तार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार सपाट ढंग से खुला। सेंसेक्स की ओपनिंग लगभग 30 अंक टूटकर 61765 अंकों पर हुई। वहीं निफ्टी 26 अंक मजबूत होकर 18376 अंकों पर खुला। सोमवार के शुरुआती कारोबार में बाजार ने सुस्ती के साथ खुलकर तेजी पकड़ी। सुबह नौ बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स 66.89 अंकों की तेजी के साथ 61,861.93 अंकों पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 36.45 अंकों की बढ़त के साथ 18,386.15 अंकों पर ट्रेड करता दिखा।
डॉलर के मुकाबले रुपया और मजबूत हुआ
इस दौरान रुपये में भी मजबूती दिखी और वह डॉलर के मुकाबले मजबूती हासिल करते हुए फिलहाल 80.79 के लेवल पर कारोबार कर रह है। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की उछाल के साथ 80.52 के स्तर पर खुला था।
इन शेयरों में दिखी मजबूती
सोमवार के कारोबारी सेशन में एलआईसी के शेयरों में आठ प्रतिशत की तेजी जबकि अरबिंदो फार्मा के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दिखी। शुरूआती कारोबारी सेशन में हिंडाल्को, टाटा स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में तेजी है जबकि डॉ रेड्डी, दिवि लैब्स, सन फार्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट है।