राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सर्वोच्च सांगठनिक प्रशिक्षण ‘संघ शिक्षा वर्ग, तृतीय वर्ष’ यहां के रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर परिसर में सोमवार (14 नवंबर) से शुरू हो रहा है। यह प्रशिक्षण ओटीसी-तृतीय वर्ष के नाम से भी जाना जाता है।
संघ के प्रचार विभाग के मुताबिक, 14 नवंबर को सुबह रेशिमबाग स्थित डॉ.हेडगेवार स्मृति भवन परिसर के महर्षि व्यास सभागार में प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन होगा। इस वर्ग में देश के सभी राज्यों से शिक्षार्थी स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे। इस वर्ग में शिक्षार्थियों की संख्या 700 के आसपास रहेगी। प्रशिक्षण वर्ग का समापन 08 दिसंबर को होगा।
विगत मई महीने में ओटीसी-तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया था। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिछले दो वर्षों से प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन नहीं हुए थे, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में आने से इस साल दूसरी बार प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हो रहा है।