राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने संघ के प्रवासी कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संगठन ही सभी समस्याओं का निदान है। कार्यकर्ता पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ संगठन हित में काम करें। हमें मिलकर समाज को आगे बढ़ाना है।
लोहरदगा के वनवासी कल्याण केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का रविवार को अंतिम दिन था। कार्यकर्ताओं से रूबरू डॉ. भागवत ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर कैसे उंचा उठे, हमें इस पर भी चिंतन करने की जरूरत है। करीब चार घंटे के लोहरदगा प्रवास पर पहुंचे डॉ. भागवत ने प्रशिक्षण लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं की बातों को ध्यान से सुना, उनका परिचय भी जाना।
इस अवसर पर क्षेत्र संचालक देवव्रत पाहन, झारंखड के प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, प्रांत कार्यवाहक संजय कुमार, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, सह प्रांत प्रचारक राजीव कुमार, विभाग संघचालक साहु प्रकाश, विभाग प्रचारक समी कुमार, जिला संघ चालक मनोज दास, जिला कार्यवाहक सचिन किशलय भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण वर्ग में लोहरदगा, जमशेदपुर, सिमडेगा, गुमला और पलामू के करीब 150 कार्यकर्ता शामिल थे। संघ प्रमुख के आगमन के मद्देनजर लोहरदगा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डॉ. भागवत यहां से छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रवाना हुए।