Search
Close this search box.

इनरवियर बनाने वाली Dollar के शेयर बेचने की होड़, बिक्री से मुनाफा तक गिरा

Share:

इनरवियर बनाने वाली कंपनी डॉलर इंडस्ट्रीज को सितंबर तिमाही में तगड़ा नुकसान हुआ है। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री 12.48% घटकर 341.92 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, डॉलर इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 60.49% घटकर 17.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 43.76 करोड़ रुपये था।

शेयर का हाल: बीते शुक्रवार को डॉलर इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 6.08% तक गिरकर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर का भाव 454.30 रुपये था। वहीं, मार्केट कैपिटल 2575 करोड़ रुपये रह गया। बता दें कि इसी साल 20 जनवरी को शेयर का भाव 665.70 रुपये पर था जो वहीं पिछले साल 20 दिसंबर को शेयर का भाव 397.30 रुपये था।

क्या कहना है कंपनी का: डॉलर इंडस्ट्रीज के प्रबंधन ने इस प्रदर्शन के लिए भारतीय होजरी क्षेत्र में सुस्ती को जिम्मेदार ठहराया है। यह क्षेत्र कपास और धागे जैसी इनपुट सामग्रियों की कीमत में उतार-चढ़ाव का खामियाजा भुगत रहा है।

कॉटन और यार्न की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण तिमाही के दौरान कंपनी को पर्याप्त इन्वेंट्री लॉस हुआ। डॉलर इंडस्ट्रीज का मानना है कि यह अस्थायी है। कंपनी के पास वर्तमान में आठ ब्रांड आउटलेट हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक 20-25 ऐसे स्टोर खोलने की योजना है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news