गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का 26वां वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शनिवार को आवास विकास स्थित विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ अग्रवाल के स्वागत में स्वागत गीत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा योग क्रियाओं की शानदार प्रस्तुति छात्राओं ने दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अग्रवाल ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नंदा देवी राजजात यात्रा रही।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय शिक्षा मिशन की स्थापना 1952 में ब्रह्मलीन श्री महंत इंदिरेश चरण दास जी महाराज द्वारा समाज के सभी वर्गों के छात्रों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी। कहा कि आज मिशन के अध्यक्ष, महंत देवेंद्र दास महाराज की देखरेख में स्कूल में संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में स्थित श्री गुरु रामराय विद्यालय शिक्षा के हर मानक पर खरा उतरता है, यहां से शिक्षा लेने वाले बच्चे कभी जिंदगी में असफल नहीं होते। उन्होंने विद्यालय के 26वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सुनील कोठारी, पंकज भट्ट, राजेन्द्र पांडेय, पंकज जी, जयानंद कोठारी, वंदना वशिष्ठ, नमिता बोस, पार्षद विकास तेवतिया, मधुबाला भट्ट, राकेश भंडारी, श्रीमान सिंह चौहान, शिखा भट्ट सहित स्कूली बच्चे तथा अभिभावक आदि उपस्थित रहे।