छठी स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फतेहाबाद जिले के पांच आइस स्केटर्स ने नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इसी प्रकार दो खिलाडिय़ों का नेशनल ट्रेनिंग कैंप लिए चयन हुआ है।
फतेहाबाद आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कौशिक ने बताया कि स्पीड स्केटिंग एवं फिगर स्केटिंग दो अलग-अलग श्रेणियों में हुए मुकाबलों में फतेहाबाद के एक स्केटर्स ने गोल्ड, तीन ने सिल्वर मेडल और एक खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज प्राप्त करके प्रदेश स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया है। उनके अनुसार स्पीड स्केटिंग के मुकाबलों में 10 से 13 आयु वर्ग में फतेहाबाद के दिपांशु नैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
फिगर आइस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर 13 में कपिश कौशिक ने गोल्ड मेडल जीत कर अपना अब तक का शानदार प्रदर्शन किया। इसी प्रकार फिगर स्केटिंग में ही अंडर-10 में फतेहाबाद की हिमिल ने सिल्वर, अंडर-13 में समरीन कौर ने सिल्वर, अंडर-8 में सनोदय ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कौशिक के अनुसार सभी पदक विजेताओं को भारतीय आइस स्केटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जगराज सिंह साहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्नल सुभाष नारंग, इंडियन बिच रेसलिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहताश नांदल, हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़, अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जम्मू कश्मीर के महासचिव अशरफ डिजू, हरियाणा के कोषाध्यक्ष मुकेश बत्रा, प्रदेश उपाध्यक्षा रश्मी राय, राष्ट्रीय कोच रवि ढिल्लो, इवेंट कॉर्डिनेटर दीपक कोहाड़ एवं अन्य प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।