गांव बैजलपुर के समीप नहर में मई माह में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत होने के मामले में मृतक की एफएसएल रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। अब इस मामले में पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों, अनिल, अजय व बुधराम के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गांव बैजलपुर निवासी राजेन्द्र ने कहा कि उसका भतीजा अंकित अपने पिता की मौत के बाद से खेतीबाड़ी का काम करता था। 22 मई को सुबह अंकित खेत जाने की बात कहकर गया था जबकि वह किसी काम से रिश्तेदारी में गया था। दोपहर को जब वह वापस आया और अंकित बारे पूछा तो उसकी मां ओमपति ने बताया कि अंकित अपने दोस्त अनिल निवासी चौबारा के साथ मोटरसाइकिल पर गया है।
कुछ देर बाद उसे पता चला कि अंकित नहर में डूब गया है। जब वह मौके पर पहुंचा और जांच की तो नहर से कुछ दूरी पर खेत में टयूब्वैल पर शराब की दो बोतलें व अन्य सामान पड़ा था। उसे पता चला कि अनिल व अजय निवासी चौबारा व बुधराम निवासी बैजलपुर ने यहां अंकित के साथ शराब पी और बाद में नहर में नहाने लगे। इसी दौरान अंकित नहर में डूब गया।
दो दिन बाद अंकित का शव नहर में बरामद हुआ था। उस समय राजेन्द्र ने मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही थी। अब मृतक की एफएसएल रिपोर्ट में अंकित के सिर पर चोट के निशान होने की बात सामने आई है। इस मामले में अब पुलिस ने मृतक के तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर कुलदीप का कहना है कि इस मामले में एफएसएल रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण डूबना, सिर में चोट लगना या शराब का सेवन बताते हुए मामले की जांच की बात कही गई है। इसी आधार पर पुलिस द्वारा फिलहाल हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।