रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में शनिवार से अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन चलने वाली अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14649-50) में 12 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस(14611-12) में 17 से 25 नवम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली गाजीपुर सिटी-आनंद विहार-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (22419-20) में 12 से 30 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस (12237-38) में एक-एक एसी और स्लीपर कोच 01 दिसम्बर तक लगाए जाएंगे। अप-डाउन में चलने वाली लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (12231-32) में एक-एक स्लीपर कोच 03 दिसम्बर तक लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली अमृतसर-जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (04651-52) में 13 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।