बीएचईएल हरिद्वार (उत्तराखंड) के रक्षा विभाग को भारतीय नौ सेना के लिए बनायी जाने वाली नेवल गन (एसआरजीएम) के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन स्टेटस सर्टिफिकेट प्रदान किया है।
एडिशनल डायरेक्टर जनरल (क्वालिटी एश्योरेंस) के रियर एडमिरल संजय शर्मा ने डिप्टी डायरेक्टर जनरल (क्वालिटी एश्योरेंस-नेवल) कमोडोर वीके लेखी की उपस्थिति में डायरेक्टरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, दिल्ली मुख्यालय में बीएचईएल के महाप्रबंधक (आईएस-डीएबीजी) अमित गुप्ता को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए रक्षा उत्पादन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सर्टिफिकेट सभी की कड़ी मेहनत एवं अपने कार्य के प्रति गम्भीरता का सुखद फल है। इस संदर्भ में बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (डीएबीजी, डीटीजी) जी. सुब्रह्यमन्यम एवं अपर महाप्रबंधक (गुणवत्ता) अजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा शुरू की गई इस स्व-प्रमाणन योजना का उद्देश्य मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देना है।
उल्लेखनीय है कि यह प्रमाणपत्र अच्छी आपूर्तिकर्ता रेटिंग, प्रदर्शन योग्य प्रक्रिया क्षमता, मजबूत गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली और सुरक्षा बलों के लिए निर्दिष्ट गुणवत्ता मानकों वाले सामान का उत्पादन और आपूर्ति करने वाली फर्मों को प्रदान किया जाता है। इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने वाले संगठन अपने कार्यों के संदर्भ में नौ सेना द्वारा निरीक्षण की प्रतीक्षा करने के बजाय उत्पादों को स्व-प्रमाणित कर उनकी आपूर्ति कर सकते हैं।